फॉस्टेक का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण बिलासपुर में हुआ संपन्न

हाईलाइट

•व्यापरियों के लिये खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण का अभिनव प्रयास : डां. सचित्र

•प्रशिक्षण के उपरांत खाद्य व्यापारियों को सर्टिफिकेट दी जायेगी जिसकी वैधता 2 वर्ष की होगी

•तालापारा रमजानी बाबा सामुदायिक भवन में नोडल अधिकारियों और माबिलाईजऱों को प्रशिक्षण देते डां सचित्र चक्रवर्ती

बिलासपुर: फॉसटैक का रमजानी बाबा सामुदायिक भवन में बिलासपुर नोडल अधिकारी एस.ए.कलीम की अगुआई में राज्यस्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से बी.एस.ए.टी ( बुद्ध सोशल एक्शन ट्रस्ट) दिल्ली द्वारा डां. सचित्र कुमार चक्रवर्ती द्वारा राज्य के कोने-कोने से आए नोडल अधिकारी और फील्ड अफसर मोबिलाइजरों को प्रशिक्षण दिया,
जिसमें फास्टेक के बारे में और खाद्य सामग्री निर्माताओं को कैसे प्रशिक्षण देना है व्यापारियों को कैसे जागरूक करें इस पर चर्चा की और कार्य के समय होने वाली परेशानियों पर प्रकाश डालते हुए उसका निदान भी बताया की, फसाई यानी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी के तहत् हर खाद्य व्यापारी को फॉस्टैक की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है, फॉस्टेक भारत सरकार की एक ऐसी योजना है इसके तहत हर खाद्य व्यापारी को यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है साथ् की साथ जिससे वस्तुओं की उपयोगिता और लाभ के बारे में व्यापारियों को पूर्ण जानकारी हो सके केंद्र सरकार के इस योजना को छत्तीसगढ़ में संचय एजुकेशन सोसायटी नामक एक एनजीओ इस कार्य को संचालित कर रहा है जिसमें एक नोडल अधिकारी उस जिले के प्रभरी होंगे और और उनके आधिन फिल्ड कर्मी के साथ इस कार्य को छत्तीसगढ़ सहित भारत के अन्य राज्यों में अंजाम दे रही है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले हर व्यापारी, ग्राहक फोस्टैक के तत्वाधान संचय एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा प्रशिक्षण देगी के यह प्रशिक्षण व्यपारी घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं,उक्त प्रशिक्षण की जानकारी व्यापारियों के साथ साथ आमजन को भी होना आवश्यक है इस ट्रेनिंग के उपरांत खाद्य व्यापारियों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा जिसकी वैधता 2 वर्ष की होती है और इसकी वैधता समाप्त होने के बाद व्यापारी इसका नवीनीकरण भी करा सकते हैं। यह जानकारी बी.एस.ए.टी ( बुद्ध सोशल एक्शन ट्रस्ट) दिल्ली द्वारा डां. सचित्र चक्रवर्ती (मुंबई) ने दी। यह प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिये, बिलासपुर से शेख अब्दुल कलीम, अनीश कुमार गंधर्व, अनिल कुमार श्रीवास श्रीमती अफसाना शेख, शुभम श्रीवास, चंद्रशेखर बैसवाड़े, जशपुर से डोनेश कुमार यादव, सूर्यांशु भगत, दीपक पैकरा, बसंत यादव, नीतीश यादव, सुभाष यादव, बलरामपुर, जिला नोडल अधिकारी सूरज कुमार,सुनील कुमार पासवान, राजेंद्र ठाकुर,सुरगुजा से शशि भूषण गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, संदीप कुमार रजवाड़े , छोटेलाल सिंह दिनेश कुमार , अंजय कुमार कनौजियाभुपेंद्र नाथ संजय सिंह, दीपक साईं, मनोज कुमार, जलेश्वर प्रसाद, यशवंत कश्यप, संदीप कुमार, छोटेलाल, अनुप्रास चौबे ,अजय कुमार, इरफानूद्दीन काजी, अबू बकर कुरैशी, हेमंत रामपाल,,दिनेश कुमार, अमन सिंह ठाकुर सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे प्रदेशभर के नोडल अधिकारी व मोबिलाईज़रों की गरीमामई उपथिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *