लव जिहाद: मॉडल से रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के बेटे पर लगा गंभीर आरोप
प्रयागराज की एक युवती का आरोप है कि साल 2018 में जब हम मॉडलिंग में अपना करियर बढ़ाते हुए नेशनल लेवल की ब्यूटी कांटेस्ट मिस इंडिया टूरिज्म की तैयारी कर रही थी तभी उसकी मुलाकात समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कवि से हुई। इस दौरान मॉडल ने प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में 1 जीम की भी शुरुआत की। पीड़ित के मुताबिक विधायक के बेटे ने उसे लखनऊ में पार्टनरशिप में एक जीम खोलने का ऑफर दिया और जगह दिखाने के बहाने उसे राजधानी ले गया। लखनऊ में धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर पूर्व विधायक के बेटे ने उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बना ली गई। आरोप है कि तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे तब से लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। पूर्व विधायक का बेटा कवि तब से लगातार उसका यौन उत्पीड़न करता रहा है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती हैं और जान से मारने की धमकी दी जाती रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मॉडल की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के साथ ही उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए बनाया गए धर्मांतरण कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। प्रयागराज पुलिस ने आज पूर्व विधायक के घर समेत आरोपी के दूसरे ठिकाने पर छापेमारी की है, अफसरों का दावा है कि पुलिस की दो टीमें आरोपी के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराएगी पुलिस
मॉडल का यह भी आरोप है कि आरोपी और उसके परिवार वाले इस बीच उस पर धर्म बदलने का दबाव भी बनाते रहे हैं। आरोपी को खुद भी उसे अपनी असली पहचान छिपाकर मिला था। धर्म परिवर्तन कर उसके साथ लव जिहाद करने की कोशिश की गई। धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो 2 दिन पहले शहर के एक शॉपिंग मॉल के बाहर उसे सरेआम सड़क पर बेरहमी से पीटा गया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि पूर्व विधायक के बेटे और उसके परिवार से वह इस कदर तंग आ गई है कि काफी दिनों तक शहर छोड़कर गुजरात में रिश्तेदार के घर रुकी हुई थी। उसकी जान को खतरा है, अगर उसे कुछ होता है तो उसके लिए पूर्व विधायक का परिवार ही जिम्मेदार होगा। पीड़ित ने इंसाफ न मिलने पर खुदकुशी कर अपनी जान देने का अल्टीमेटम भी दिया है। वही दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर पीड़ित को सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी।
