छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलनकारियों का स्वागत हैं CM भूपेश बघेल

रायपुर: प्रदर्शन कर रहे हैं किसानों को लेकर अमरिंदर सिंह के बयान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है उन्होंने छत्तीसगढ़ में किसानों का स्वागत किया है।सीएम ने आंदोलन का श्रेय कांग्रेस के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिया है छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा राहुल गांधी ने दिल्ली में किसान आंदोलन की शुरुआत की। प्रियंका गांधी ने यूपी राजस्थान में किसान महा पंचायतों का आयोजन किया है। किसान पूरे देश में इसका विरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में उनका स्वागत है और अगर वे समर्थन मांगेंगे तो हम समर्थन देंगे।

भगत सिंह की 125 वीं जयंती और मजदूर नेता शंकर गुहा नियोगी की शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने 28 सितंबर को किसान महापंचायत का आयोजन किया है इस आयोजन में दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, डॉ दर्शन पाल सिंह,मेघा पाटकर और डॉक्टर सुनील जैसे नेताओं को बुलाया गया है।

Pic By ANI@ twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *