निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वैशाली नगर निगम जोन का पूर्व पार्षद पीयूष मिश्रा ने किया घेराव, निगम पर लगाए कई गंभीर आरोप
भिलाई: वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड के पूर्व पार्षद पीयूष मिश्रा ने निगम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए निगम जोन 2 नगर निगम का घेराव किया उन्होंने बताया की वैशाली नगर निगम के सभी वार्डों में विकास कार्यों और साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है। केवल बिलिंग का काम कर रहे हैं कोई भी अधिकारी वार्ड में अपनी फील्ड में नहीं दिखाई देता वर्तमान में जो पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है उसको लेकर कोई भी प्लानिंग या नक्शा नहीं है जोन कार्यालय के अंतर्गत बेधड़क अवैध कब्जे की जा रहे है । राजनीतिक दबाव में विकास कार्यों की फाइलों को रोका जा रहा है नगर निगम के कर्मचारी नगर निगम की रसीद लेकर फाइन का डर दिखाकर अवैध वसूली कर रहे हैं वार्डों में किए गए निविदा से अलग जाकर कार्यों का स्थल परिवर्तन व कार्य की प्रकृति को बिना किसी की अनुमति के बदल दिया जा रहा है जोन कार्यालय में हो रही निविदा में सभी को भाग लेने से रोक जाता है तथा ऑन लाइन निविदा में भी लिफाफे से छेड़छाड़ जैसी गंभीर शिकायत भी आ रही है जिससे नगर निगम को आर्थिक क्षति भी पहुंच रही है विभिन्न मार्गो में स्ट्रीट लाइटों का बुरा हाल है नहीं लाए थे केवल राजनीतिक रसूख के लोगों के बोलने पर ही लगाई जा रही हैं या तो इसके लिए भी पैसे लिए जा रहे हैं केवल एक राजनीतिक दल के लोगों का ही कार्य किया जा रहा है अन्य जनप्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है आगामी समय में दुर्गा पूजा और छठ पूजा को देखते हुए सभी पंडालों और तालाबों की सफाई आवश्यक रूप से कराने की आवश्यकता है वर्तमान में पुराने नल कनेक्शन बंद कर दिए जाने से पानी की उत्पन्न गंभीर समस्या को त्वरित निराकरण करने की आवश्यकता है इन सारी समस्याओं को 7 दिवस में निराकृत ना करने पर जॉन कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जोन आयुक्त की होगी।