भिलाई: कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव उमरे ने प्रशासनिक संरक्षण से बेखौफ होकर अवैध प्लाटिंग कर रहे भू माफिया व दलालों के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिलाई: कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव उमरे द्वारा किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों व आम नागरिकों को जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले भू माफियाओं व दलालों के खिलाफ कलेक्टर जिला दुर्ग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल व समस्त सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन सौंप जामुल में हो रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ रजिस्ट्री शुन्य करने व जमीन दलालों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने की मांग की गई है।

उमरे ने बताया कि नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग का काम खुलेआम चल रहा है, भू माफिया प्रशासनिक संरक्षण में खुलेआम कृषि भूमि को टुकड़ों में विभाजित कर आम नागरिकों को आवासीय प्लाट के रूप में बेच रहे हैं , जिससे आम नागरिक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक और भू माफिया शासन को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे व्यापारी मजदूर किसान को अपने जाल में फंसा कर भू माफिया मनचाही राशि में जमीन बेच रहे हैं, ये लोग किसानों से सौदाकर जमीन दलाल खरीददारों को प्लॉट बेच देते हैं और किसानों को देने वाले पैसे में भी हेर फेर करते हैं। ऐसे भू माफिया जमीन दलाल के सक्रिय होने से लगातार किसानों का सरकार पर विश्वास कम होता जा रहा है।
कांग्रेस की प्रदेश सरकार किसान मजदूर व गरीबों की सरकार है, जिनके राज में इस प्रकार की धोखाधड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी अधिकारियों से भेंट कर तत्काल दिए हुए खसरा नंबरों में कार्यवाही करते हुए रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगाने व शिवपुरी वार्ड क्रमांक 16, 17, 18 , नंदनी रोड ,वार्ड क्रमांक 4 सागौन बाड़ी वार्ड क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 8, 12 , 13 में भू माफिया सुनील विश्वकर्मा ( पाण्डेय) , शिवा यादव , आशीष सिंह , पितांबर दलाई , गुणाकर मिथ्या , रमेश साहू, गुड्डू गुप्ता , आई.आर. दास , चोवाराम वर्मा , प्रदीप गुप्ता , मनोज वर्मा , अंजेश अग्रवाल, बबला अग्रवाल, कुणाल जयसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी शासन को राजस्व क्षति पहुंचाने एवं अन्य धाराओं सहित दंडात्मक कार्यवाही उनके खिलाफ करने कहा गया जिसके पश्चात नगर तथा ग्राम निवेश शाखा संचालक एवं एसपी दुर्ग से भी त्वरित कार्यवाही करने हेतु कहा गया है।

साथ ही गौरव उमरे के द्वारा आम नागरिकों से यह भी अपील की गई है कि बिना किसी जांच-पड़ताल के जमीन के बारे में जानकारी लिए बिना किसी प्रकार का कोई भी सौदा ऐसे धोखेबाज भू माफियाओं से ना करें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार हुए आम नागरिक गौरव उमरे के नंबर पर फोन 7724033222 कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं उन्हें न्याय दिलाने हर संभव प्रयास संगठन के द्वारा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *