भिलाई वर्कस यूनियन के विरुद्ध केयरटेकर कर्मचारियों ने कलेक्टर से की शिकायत

दुर्ग:रामूलाल साहू की अगुवाई में एसबी आई ए टी एम कर्मचारियों ने भिलाई वर्कस यूनियन पंजीयन क्रमांक 542 श्रमिक नेता उज्जवल दत्ता के द्वारा संचालित यूनियन के विरुद्ध जिलाधीश डाॅ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे से मुलाकात कर शिकायत व मांग पत्र दिया गया उक्त यूनियन पर आरोप लगाते हुए केयर टेकर कर्मचारी रामूलाल साहू ने कहा कि विगत चार वर्षों तक केयर टेकर कर्मचारियों को उज्जवल दत्ता के द्वारा हर सम्भव मदद करने का वादा किया गया था और झूठा आश्वासन देकर भिलाई वर्कस यूनियन में जोड़ा था किन्तु आज तक केयर टेकर कर्मचारियों की कोई भी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया उल्टा केयर टेकर कर्मचारियों का शोषण कर अपना हित देखा और इनके स्वस्वाथृ की वजह से कई युवा कर्मचारी बेरोजगार हो गये कर्मचारियों ने बताया वर्तमान में जो कंपनी केयर टेकर कर्मचारियों को रोजगार देकर संतुष्ट रखी हुई है उस कंपनी पर उज्जवल दत्ता के द्वारा अन्य प्रकार के आरोप लगाये जा रहे हैं जो पुरी तरह निराधार है।

उज्जवल दत्ता हम केयर टेकर कर्मचारियों का नाम लेकर वर्तमान कंपनी को परेशान कर रहे हैं हम उज्जवल दत्ता को पूछते हैं कि कर्मचारियों की ओर से उनके पास कोई साक्ष है तो पेश करे नहीं तो हमारी मांग है कि उज्जवल दत्ता और उनकी यूनियन के द्वारा हम कर्मचारियों के विषय में किसी प्रकार की बातें कंपनी के बारे में ना लिखे रामूलाल व सभी एसबी आई ए टी एम कर्मचारियों ने कहा कि भिलाई वर्कस यूनियन से उनका कोई सम्बन्ध नहीं है और जो यूनियन के सदस्य है हम सारे कर्मचारी अविश्वास प्रस्ताव पारित कर सदस्य और पद से निष्कासन करते हुए भिलाई वर्कस यूनियन का बहिष्कार करते हैं भविष्य में हमारे किसी भी केयर टेकर कर्मचारियों का अहित होता है या किसी भी कर्मचारी की नौकरी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उज्जवल दत्ता व उनके यूनियन की होगी शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से रामूलाल साहू ,योगेश्वर ,नरेन्द्र सिंह, भरत सिंह, दिव्यांशु, प्रीतम ,सुशांत डे उपस्थित रहे।
