मौसम की मार से किसान परेशान

गोविंदा चौहान
दुर्ग, किसानों को हमेशा मौसम की मार झेलना पड़ता है जब मौसम कभी किसानों के लिए अनुकूल हो जाता है तो खेती किसानी में मदद मिल जाती है लेकिन अधिकांश मौसम किसानों की खेती के प्रतिकूल होता है और इसी प्रतिकूलता में बिना शिकायत के अपनी खेती करता है खरीद सीजन में यह प्रतिकूलता और बढ़ गई है इसी कारण किसान आर्थिक रूप से कमजोर होने लगे हैं। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की लेकिन मौसम की मार किसानों को ऐसा होने नहीं दे रही है। आवास पशु ,बरहा, बंदर और अब प्रतिकूल मौसम किसानों के लिए सिरदर्द बन गया है।
