किसानों को मोहरा बना भू माफियाओ द्वारा किया जा रहा अवैध प्लाटिंग ,खेती जमीन की हो रही सौदेबाजी

विज्ञापन

By:Govinda Chouhan

दुर्ग: बोरसी से धनोरा के बीच बड़े पैमाने पर भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं। इनके द्वारा किसानों के नाम की जमीन को स्टांप पेपर में सौदेबाजी कर बिक्री शुरू कर दी गई है। जिससे शासन को मिलने वाले रजिस्ट्री शुल्क में लाखों रुपए की चोरी की जा रही है भू माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग के लिए भोले-भाले किसानों को मोहरा बनाया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार बोरसी से धनोरा जाने वाली सड़क पर कार्य किया जा रहा है इसी बीच यहां खेती जमीन का सौदा सिर्फ कागजों में किए जाने की खबर है। बोरसी चौक के आगे मुरूम की सड़क बनाकर बकायदा जमीने काटी जा रही है। यही नहीं अब तक कई लोगों को प्लॉट बेचकर रजिस्ट्री भी कर ली गई है। जबकि यहां बिजली पानी और सड़क की सुविधा ही नहीं दी गई। लोगों को सस्ते दर पर जमीन देने का सपना दिखाकर लोगों को अवैध प्लॉट बेचा जा रहा है। इस मामले में दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश नरेंद्र भूरे का कहना है कि जल्द ही मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

राजस्व महकमे की हैं सांठगांठ?

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बोरसी से धनोरा जाने वाली रोड में काटे गए जमीन की बिक्री व रजिस्ट्री में राजस्व महकमे की भी सांठगांठ होने की बात सामने आ रही है? क्योंकि 5 डिसमिल से अधिक की ही बिक्री की जा सकती है लेकिन पटवारियों द्वारा पांच डिसमिल से कम जमीन का नकल दिया जा रहा है जिसकी बकायदा रजिस्ट्री भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *