बैकुंठधाम तालाब में तैरती मिली महिला की लाश,पुलिस ने शव देखकर बताया आत्महत्या,लोगों में आक्रोश

भिलाई: बैकुंठ धाम लाभ में सोमवार सुबह एक महिला का शव तैरता हुआ मिला। सूचना पाकर छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को तालाब से बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक महिला ने बीमारी से तंग आकर खुदकुशी की है और उसने सोमवार सुबह 6:30 बजे मोहल्ले के लोगों ने तालाब की तरफ जाते भी देखा है लेकिन पुलिस जिस महिला की लाश को देखते ही खुदकुशी बता रही है उसमें कई अनसुलझे सवाल भी खड़े हो रहे हैं। जिसका पुलिस बोल बोले, तरीके से जवाब दे रही है।

1• बड़ा सवाल यह है कि महिला ने सोमवार सुबह तालाब में कूद कर खुदकुशी की तो कुछ ही घंटे में उसकी लाश पानी के ऊपर कैसे आया?

2• महिला को खुदकुशी ही करनी थी, तो वह अकेली ही रहती थी, अपने घर में ही कर सकती थी, वह तालाब तक खुदकुशी करने सुबह जब काफी लोग वहां रहते हैं। तब क्यों जाती?

3• महिला का शव तालाब मेंतैरते मिला तो उसका सलवार क्यों किसका हुआ था।

इस बारे में पुलिस का कहना है कि तालाब में कूदते समय ऐसा हो सकता है।

बिना जांच पुलिस द्वारा मामले को आत्महत्या बता देना लोगों को रास नहीं आ रहा लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।

मृत महिला की पहचान बुसरो बनो 45 वर्ष निवासी केम्प 2 सुरेश किराना स्टोर के रूप में हुई है, ये महिला करीब 20 वर्ष पहले इसका तलाक हो गया था तब से ये अपने भाई के साथ रहती थी इसकी कोई संतान नहीं है। महिला गंभीर बीमारी से जूझ रही थी जिसका लगभग 5 वर्षो से इलाज भी करा रही थी।
एसआई नरेश सार्वा थाना छावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *