घासीदास नगर में बिजली के मीटर में हुआ धमाका, पूरे घर में लगी आग 12 वर्ष का बच्चा बुरी तरह झुलसा बच्चे की हालत गंभीर

भिलाई : घासीदास नगर वार्ड 27 में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक बिजली के मीटर में तेज धमाके के साथ आग लग गई धमाका इतना तेज़ था की पुरे मुहल्ले वासी अपने घरो से निकल गए और तीन मंज़िला इमारत में आग लग गई, आन फानन में बिजली विभाग को सुचना दी गई बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आकर बिजली काट दी लेकिन छत पर खेल रहा त्रिकेश उम्र 12 वर्ष पूरी तरीके से झूलस गया है। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चे को गंभीर अवस्था में सेक्टर – 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा 85%तक जल चुका है। बच्चे के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। धमाके से लगी आग की वजह से पुरे घर की वायरिंग व बिजली उपकरण जलकर खाक हो चुकी है।

