संगठित पत्रकार संघ के दुर्ग जिला कार्यालय का हुआ शुभआरंभ

दुर्ग: संगठित पत्रकार संघ के दुर्ग जिला कार्यालय का प्रदेश अध्यक्ष हस्मत आलम द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा की जिले में कार्यालय नहीं होने की वजह से संगठन के पत्रकारों को काफी दिकतों का सामना कर पड़ रहा था, जिसको देखते हुए दुर्ग जिले में संगठन का कार्यालय खोला गया है। कार्यालय खोलने का मुख्य उपदेश संघठन के सभी पत्रकार साथी एकत्रित हो आपस में विचार विमर्श करने व संगठन को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आगे कहा की हमारे संगठन का मुख्य उपदेश संगठन के सभी पत्रकारों को संगठित और फर्जी तरिके से पत्रकारों को फ़साये जाने पर पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए बनाया गया है, पूरे प्रदेश में इस समय एक दौर चल गया है जहा पत्रकारों को फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसे मामले आए दिन देखने को मिल रहे है, हमारा संगठन पत्रकार को पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ने का कार्य करेगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रदेश के सभी जिलों से संगठन के सदस्य एवम पदाधिकारी उपस्थित हुए थे जिसमे प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष हसमत आलम, उपाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, कोषाअध्यक्ष गीतेस्वरी बघेल, दुर्ग संभाग अध्यक्ष गोविंदा चौहान, दुर्ग जिला अध्यक्ष रविकांत मिश्रा व अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *