पूर्व बीजेपी पार्षद गायत्री यादव का टिकट कटने से वार्ड के समर्थको में भारी आक्रोश,एक गलत निर्णय की वजह से बीजेपी को हो सकता है भारी नुकसान
भिलाई: बीजेपी ने भिलाई निगम चुनाव में पार्टी से 70 वार्डो से अपने प्रत्याशीयों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट आने के बाद कई जगहों पर पार्टी द्वारा नए लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है। जिससे पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है, वार्ड 23 घासीदास नगर से पूर्व पार्षद गायत्री यादव का टिकट ना मिलने से वार्ड के समर्थक पार्टी से काफी नाराज है, वार्ड के समर्थको का कहना है, की बीजेपी को इस एक गलत निर्णय की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता। टिकट कटने की ख़बर मिलते ही लोगों ने गायत्री नहीं तो कोई नहीं का नारा लगाना शरू कर दिया।वार्ड के वरिष्ठ लोग भी पार्टी के इस निर्णय से काफी चिंतित नजर आ रहे है। गायत्री यादव वार्ड में काफी कर्मठ प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच लोकप्रिय है, उनकी वार्ड में अच्छी पकड़ है। गायत्री यादव द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़े जाने का एलान किया गया है, जिसका वार्ड वासियो ने भी बड़ी संख्या में समर्थन किया है। गायत्री यादव द्वारा आज निर्दलीय नामांकन पत्र भरा जायेगा।