नगरीय निकाय चुनाव 2021दुर्ग- भिलाई: टिकट बटवारे के बाद पार्टी से नाराज कई दिग्गज दावेदार बगावत को तैयार,बागी बिगाड़ देंगे पुरा चुनावी समीकरण
भिलाई: नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो गई है कांग्रेस और भाजपा ने टिकट जारी कर दिया गया है। रिसाली नगर निगम सहित भिलाई, भिलाई 3 चरोदा और जामुल से टिकट कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने टिकट जारी कर दिया गया है। टिकट जारी होने के बाद अब जिन लोगों को कांग्रेस भाजपा ने टिकट नहीं दिया है,वह बगावत की तैयारी में जुट गए हैं, यह बागी चेहरे चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं कई ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन भर दिया है,वही नामांकन भर अपनी जीत निश्चित कर दी है।
नगरी निकाय चुनाव में भाजपा का नेतृत्व करने वाले को नहीं मिला टिकट
गुरुवार को देर रात्रि बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिए सूची में भिलाई नगर निगम भाजपा के पार्षद रहे इनको टिकट नहीं देने से भाजपा को बड़ा नुकसान हो सकता है गायत्री यादव पूर्व पार्षद रही है, उन्होंने घासीदास नगर से टिकट मांगा था वहीं कृष्णा टंडन पूर्व पार्षद, ललित मोहन पूर्व पार्षद, राजेश प्रधान पूर्व पार्षद, प्रमिला दुबे पूर्व पार्षद ने भी टिकट पार्टी से मांगे थे,लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी है। सभी भाजपा के दिग्गज नेता कहे जाते हैं,और सभी कि अपने-अपने वार्डों में काफी अच्छी पकड़ है।
बगियों से कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान
कांग्रेस की बात करें तो जानकी साहू वार्ड 16 से कांग्रेस की प्रबल दावेदार रही है, जीवन भर उन्होंने कांग्रेस की सेवा की और निष्ठावान कार्यकरता है वही बात वार्ड 3 से आनंद डोंगरे और वार्ड 31से मदर टेरेसा नगर से गायत्री देवांगन ने भी अपने वार्ड से प्रबल दावेदार के रूप से कांग्रेस से टिकट मांगा था लेकिन उनका भी टिकट काट दिया गया।अब ये दिग्गज निर्दलीय चुनाव लड़ने का आगाज़ कर चुके है,जिसका नुकसान कांग्रेस को ही होगा।