क्रेशर में फसकर श्रमिक की मौत
पाटन: गोड पेंड्री स्थित एक पत्थर खदान में लगे क्रेशर में फस कर एक श्रमिक की मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार कुंदन देवागन पिता हरिराम देवांगन उम्र 35वर्ष निवासी परसाही थाना रनचिरई जिला बालोद का रहने वाला था जो ग्राम गोड़पेंड्री स्थित दम्मानी गिट्टी क्रेसर में काम करते समय सीधे क्रेसर में जा फंसा और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है, कि जिस समय श्रमिक काम कर रहा था उसी समय डंपर से पत्थर को ऑनलोड किया गया जिसे श्रमिक समझ नहीं पाया और वे सीधे क्रेशर के अंदर फस गया। घटना की खबर मिलते ही उतई पुलिस के साथ एसडीओपी पाटन देवाश राठौर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल मृतक युवक बॉडी को क्रेशर से निकालकर दुर्ग भेजा गया है।मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है।घटना की खबर गोडपेण्ड्री सहित आसपास के गांव में आग की तरह फैली गई और स्थानीय लोग काफी संख्या में जमा हो गए थे। स्थानीय लोगों में क्रेशर संचालक के खिलाफ आक्रोश है। लोगो द्वारा क्रेसर संचालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। आपको बता दे की उक्त खदान में कुछ साल पहले ब्लास्टिंग करने के दौरान पत्थर एक पर घर में जा गिरा था हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी,मामले में खदान मालिक पर अपराध कायम किया गया था।
निरीक्षण के नाम पर खनिज विभाग की लीपापोती
खनिज विभाग का अमला निरीक्षण के लिए यदा कदा ही जाता होगा क्योंकि अधिकांश क्रेशर प्लांट में मजदूरों को देने वाले सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं और क्रेशर नियमों के मापदंडों को भी पूरा नहीं किया जाता इसके बावजूद खनिज विभाग के अधिकारी निरीक्षण कर खानापूर्ति और लीपापोती कर लौट आते हैं।
