शिकायत के बाद नींद से जागा खनिज विभाग,बिना रॉयल्टी के खनिज परिवहन पर कार्यवाही,लगाया दो लाख जुर्माना
रविकांत मिश्रा दुर्ग:जिले भर में अवैध खनन व अवैध परिवहन की खबरें लगातार आती रही है, जिले में खनिज माफियों पर किसी तरह का कोई लगाम लगाने में खनिज विभाग नाकाम रहा है। शिकायत मिलने पर भी विभाग की सुस्ती से इन माफियों को बल मिलता है, और ये बिना रोक टोक लाखो का चुना सरकार को लगा देते है। विभाग को शिकायत मिलने पर हप्ते दिन बाद नींद से जागी खनिज महकमा की टीम ने 4 दिसंबर को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की, टीम बिना रायल्टी पर्ची के खनिज परिवहन कर रहे 8 वाहनों को पकड़ने में कामयाब रही, सभी वाहनों को खनिज सहित जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया हैं, गौरतलब है कि जिले में अवैध खनिज परिवहन की मिल रही शिकायतों के बाद इस पर नियंत्रण करने के लिए खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा ने करवाई का निर्देश दिया है। निर्देश मिलते ही खनिज निरीक्षक दीपक तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सम्बन्धित क्षेत्रों में भेजा गया जहा टीम द्वारा अवैध परिवहन कर रहे परिवहनकर्ताओ पर कार्यवाही की गई है।
बिना रॉयल्टी के परिवहन पर 2लाख जुर्माना
जानकारी के मुताबिक 4 दिसंबर को खनिज स्पेक्टर दीपक तिवारी के नेतृत्व में खनिज महकमा की टीम ने अहिवारा, नंदिनी, जामुल, धमधा, सहित विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की जांच के दौरान कई वाहनों में बिना रायल्टी पर्ची के खनिज परिवहन करना पाया गया ,अवैध परिवहन करते पकड़े गए वाहनों में 5 में चूना पत्थर एवं एक में बोल्डर का परिवहन किया जा रहा था अवैध खनिज परिवहन करते पकड़े गए इन इन वाहनों पर दो लाख जुर्माना किया गया है।