दुर्ग: रेडियम पट्टी लगाने के नाम पर आरटीओ में चल रही अवैध वसूली के खिलाफ रेत परिवहन संघ ने की केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिकायत

रविकांत मिश्रा:- दुर्ग: अगर आपने अपने व्यवसायिक वाहन में रिफ्लेक्टिव टेप लगवा लिया है तो सामझिए आपके पैसे बर्बाद हो गए। कारण यह कि परिवहन विभाग इसे नहीं मानेगा और आपकी गाड़ी का फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं देगा क्योंकि आपने रिफ्लेक्टिव टेप उस कंपनी से नहीं लगवाया है जिसे परिवहन विभाग ने कॉन्ट्रेक्ट दिया है।

आइए जानते है विभाग का पुरा खेल
परिवहन विभाग में दो बड़ी कंपनियों से रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए करार किया है जिसकी आड़ में जमकर अवैध वसूली की जा रही है। वाहन मालिकों की जेब खाली की जा रही है। दलाल और आईटीओ विभाग के कुछ अधिकारी रोजाना लाखों का वारा न्यारा कर रहे हैं।आपकी गाडी का फिटनेस तभी मान्य होगा, ज़बतक आप आरटीओ विभाग के उस दलाल से रेडियम पट्टी नहीं लगवा लेते।जिसका रेट बाजार से 4 गुना ज्यादा है। विभाग कि नीति से तंग आकर परिवहन संघ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मामले कि शिकायत कि है। संघ के अध्यक्ष गिरधारी लाल सोनवानी ने बताया की विभाग की इस नई नीति ने ट्रांसपोर्टरों ने को संकट में डाल दिया है। रेडियम पट्टी लगाने के नाम पर विभाग द्वारा की जा रही वसूली से तंग आकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शिकायत संघ द्वारा की गई है। शिकायत करने वाले में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष गिरधारी लाल सोनवानी उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ निजामी आदि शामिल थे।

फ़ाइलफोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *