नगरीय निकाय चुनाव 2021भिलाई: टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी महिला नेत्री ने किया जमकर हंगामा
भिलाई: भिलाई नगर निगम चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बीजेपी कार्यालय में आयोजित पार्टी की मीटिंग के दौरान बीजेपी की महिला नेता ने जमकर हंगामा मचाया टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रही थी। बैठक में चुनाव प्रभारी राजनांदगांव भाजपा सांसद संतोष पांडे,पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे,वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे। मीटिंग के दौरान जिन पार्षद उम्मीदवारों को टिकट मिली है उनको कैसे चुनाव लड़नाहै उसके बारे में टिप्स दिए जा रहे थे, और दूसरी ओर असंतुष्ट भाजपा नेताओं को संतुष्ट करने के लिए मनाने का भी काम किया जा रहा था उसी समय वहां मौजूद बीजेपी की महिला नेता सुमन उन्नी ने बवाल काटना शुरू कर दिया। सुमन उन्नी ने बैठक में कुर्सियां उठाकर फेंकना और चिल्लाना चालू कर दिया।
