राजस्व की क्षति कर करोड़ो की सड़क निर्माण में चोरी की मुरुम डाल ठेकेदार काट रहें चांदी,विभागीय अधिकारी मौन

रविकांत मिश्रा:-दुर्ग पाटन: जिले में मुरम का अवैध खनन और परिवहन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार अपनी आँखो पर काली पट्टी बांधे बैठे है, उन्हें अवैध मुरम खनन दिखाई ही नहीं देता जिसका फायदा उठा मुरम माफ़ियाओ द्वारा जिले भर में धड़ल्ले से मुरम की अवैध तस्करी की जा रही है। आपको बता दे की दुर्ग जिले के पाटन तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धोराभाटा में भी ये माफ़िया सक्रिय है। यही से अवैध मुरम निकाल कर लोकनिर्माण विभाग द्वारा उतई में निर्माणाधीन सड़क में बिछाया जा रहा है। सड़क निर्माण में राजस्व की क्षति कर ठेकेदार द्वारा चोरी की मुरुम का भरपूर उपयोग किया जा रहा है।जिसकी विभागीय अधिकारीयों की भी मौन स्वीकृति मिली हुई है।जिसका फायदा उठाकर ठेकेदार द्वारा किसानों को खेत बनाने का झांसा देकर खेती की जमीन को अपने फायदे के लिए बिना खनिज व पंचायत की परमिशन लिए खोदा जा रहा है, और मुरम निर्माणाधीन सड़को पर बेधड़क बिछाई जा रही है। अवैध मुरम खनन और परिवहन में ठेकेदारों की मनमानी से जहां खेत मालिक आक्रोशित है। वहीं ग्रामीण भी गांव की संकरी सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही से परेशान हो गए है।

खनिज विभाग नहीं करती कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है, लोक निर्माण विभाग की योजना के तहत जिस सड़क का निर्माण किया जा रहा है, उसी विभाग के ठेकेदार द्वारा खुलेआम पिछले एक माह से अवैध मुरम उत्खनन कर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे राजस्व की क्षति हो रही है और खास बात यह है कि हर बार अवैध मुरम उत्खनन की जानकारी संबंधित विभाग को दी जाती है। लेकिन विभाग की उदासीनता और मिलीभगत से माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है। और उसका भरपूर फायदा उठा माफियाओ द्वारा खेती व शासकीय भूमि पर बाकायदा जेसीबी लगाकर मुरम निकाली जा रही है, माफियों के मुरम तस्करी का ये खेल जिले के कई ब्लॉकों में खेला जा रहा है।लेकिन शिकायत मिलने के बाद भी खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। विभाग की चुपी कई गंभीर सवालों को जन्म दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *