रेडी टू ईट मामले में कार्यालय महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ के अवर सचिव महादेव आगरकर ने जारी किया प्रेस नोट
बिलासपुर: रेडी टू ईट मामले में कार्यालय महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ बिलासपुर के अवर सचिव महादेव आगरकर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि राज्य सरकार अब स्वतंत्र हम अपनी कार्यवाही 26.11. 2021 के आदेश के अनुसार कर सकते है। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने न्यायालय को यह अवगत कराया है कि, महिला समूह को जो उनका मूल कार्य है, जिसमें रेडी टू ईट फूड को गर्म पकाना, बच्चों को वितरित करना, ट्रांसपोर्ट करना, की अनुमति राज्य सरकार पूर्व में ही दे चुकी है। उनके हितों की रक्षा राज्य सरकार कर रही है। इस तारतम्य में किसी भी अंतरिम आदेश की आवश्यकता महिला स्व सहायता समूह समूहों के लोगों के पक्ष में देने की आवश्यकता नहीं है। उक्त मामले को राज्य शासन के जवाब के बाद 12 दिसंबर के सुनवाई के लिए तय किया गया है।