निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी गायत्री वर्मा वार्ड 65 वासियों की चहेती बनीं
भिलाई: नगर निगम भिलाई के चुनाव में लोजपा नेता मुकेश वर्मा की बहन गायत्री वर्मा निर्दलीय चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप पर सेक्टर 10 से पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है गायत्री वर्मा के मिलनसार और सरल स्वभाव से गरीब जनता की चहेती बनीं हुई है।वार्ड में सेक्टर 10 झुग्गी झोपड़ पट्टीयों में उनका चुनावी दौरा जोरो पर है गली गली द्वार द्वार पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है उन्हें बुजुर्ग व महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है वार्ड वासियों के बीच में लोजपा नेता मुकेश वर्मा एक जाना पहचाना नाम है और गायत्री वर्मा को अपनी भाई की जान पहचान का लाभ मिल रहा है और यहां गायत्री वर्मा का सीधा मुकाबला कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी सुभद्रा सिंह के साथ नजर आ रहा है।
