तुम मुझे इग्नोर क्यों कर रहे हो कहते हुए नर्स ने किया सुसाइड प्रेमी को दिखाया मौत का लाइव टेलीकास्ट
भिलाई: दुर्ग जिले के सुपेला थाना अंतर्गत आने वाले कांट्रेक्टर कॉलोनी में किराये से रहने वाली कोरबा निवासी 24 वर्षीय नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपने प्रेमी को वीडियो कॉल कर के अपने अंतिमछणों का लाइव टेलीकास्ट दिखाया। उसने प्रेमी के सामने फांसी का फंदा बनाया उसे पंखे से बांधा और देखते ही देखते फंदे में झूल गई वहीं पूरे मामले में पुलिस प्रेमी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी अनुसार मरने से पहले नर्स ने अपने बॉयफ्रेंड वीडियो कॉल किया। उसे धमकाया कि वह अगर उसकी बात नहीं मानेगा तो वह सुसाइड कर लेगी। प्रेमी ने मना कर उसे समझाने की कोशिश की तो उसने उसके सामने ही फांसी का फंदा बनाया और फंदे में झूल गई। लड़की की पहचान कोरबा निवासी मीरा कुमारी 24 वर्ष रूप में हुई है, जो भिलाई के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी। वह सुपेला कांटेक्टर कॉलोनी में किराये के घर में रहकर ड्यूटी करती थी।उसकी रूम पार्टनर आशा शाम घर लौटी तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई, इसके बाद उसने खिड़की से झांक कर देखा तो मीरा फंदे में झूल रही थी। आशा ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को नीचे उतारा इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से उसका मोबाइल जप्त किया है।
पुलिस के अनुसार मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए पूरी घटना को रिकॉर्ड किया गया है। मोबाइल लॉक है उसे खुलवाने के लिए भेजा गया है। मोबाइल खुलने के बाद घटना की सारी सच्चाई पता चल जाएगी।
