कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शमशेर सिद्दीकी ने दिया “गढबो नवा कोहका फरीदनगर” का नारा

Ad

भिलाई: नगर निगम चुनाव की सरगर्मी अपने चरण पर है। वार्ड 11 के प्रत्याशी शमसेर सिद्दीकी ने अपने वार्ड में नारा दिया है.गढबो नवा कोहका फरीदनगर” वार्ड वासियों ने बताया की वार्ड में विगत 15 वर्ष से बीजेपी पार्षद जीतते आ रहे हैं। किन्तु अब पूरे वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर को वार्ड की जनता का बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है। प्रत्याशी शमशेर ने बताया की जनता ये भली भांति जानती हैं।

Ad

विकास के लिए सरकार का साथ समन्वय जरूरी हैं। इस वार्ड में जितने काम हुये हैं। उससे भी कहीं ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ हैं। इसके बाद कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शमशेर सिद्दीकी ने बताया की चुनाव में खड़े होने का मेरा एक ही उदेश्य है।जनता की सेवा करना भगवान के आशीर्वाद से में सक्षम व्यक्ति हूँ परंतु मैने जनता की सेवा के उद्देश्य से चुनाव में खड़े होने का निर्णय लिया है। मुझे भली भांति पता है की इस बार फरीदनगर कोहका की जनता मुझे अपना पुरा आशीर्वाद देंगे , मैं चुनाव के जितने के पश्चात अपने जनता को वचन देता हूँ की वार्ड वासियों की हर समस्या का समाधान मेरे कार्यालय में होगा, मैं अपने लोगों को कभी भी कही भी भटकने नहीं दूंगा।


Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *