मतदान के अंतिम चरणों में कई वार्डो में हुई फर्जी वोटिंग?शासन प्रशासन पर बीजेपी प्रत्याशीयों ने लगाए मिली भगत के आरोप
भिलाई: नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरणों में खुर्सीपार के वार्ड 44 और 47,38 सहित कई वार्डो से फर्जी मतदान की शिकायते आई लेकिन इसी बीच बीजेपी प्रत्यासियों ने कांग्रेस पर फर्जी वोटिंग डलवाने और प्रशासन की मिली भगत के भी आरोप लगाए गए। वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर से बीजेपी के प्रत्याशी पियूष मिश्रा ने बताया की आईटीआई में बने पोलिंग बूथ पर बीजेपी के अभिकर्ताओ द्वारा हिन्दुओ के नाम पर वोटिंग डालने पहुंचे 3 मुस्लिम युवकों को पहचान कर उसकी जानकारी पीठासीन अधिकारी को दी, जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल और डिप्टी कलेक्टर प्रवीण वर्मा पहुंचे लेकिन घंटो इंतजार के बाद भी युवकों पर किस प्रकार की कार्यवाही की गई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, पियूष मिश्रा ने प्रशासन पर मिली भगत और लीपापोती का का गंभीर आरोप लगाते हुए सत्ताधारी दल के नेताओं की कठपुतली करार दे दिया और आगे कहते हुए कहा की निकाय चुनाव में कांग्रेसीयों द्वारा हर वार्ड में प्रशासन की मिली भगत से कांग्रेस प्रत्यासियों के लिए फर्जी वोटिंग डाली गई है।
