Alert:छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्राँन के खतरे के बीच आई नाईट कर्फ्यू लगाने को लेकर बड़ी खबर
रायपुर: देश में कोरोना संक्रमण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। और छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। विदेशों से आ रहे लोगों के कारण नए वेरिएंट ओमिक्राँन की आशंका भी बनी हुई है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार में सभी प्रदेशों की सरकारों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर सजग और एहतियात बरतने को कहा है।
आपको बता दें कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में कोरोना संक्रमण के 34 मरीज मौजूद है। वह करो ना कि दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में कई मौतें हुई सबसे अधिक मौतें दुर्ग जिले में हुई थी।उस वक्त जो तस्वीरें सामने आई थी वह दिल दहला देने वाली थी जिसे देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को सख्त करने की जरूरत है।
जिलों में तेज़ी से बढ़ रहा है संक्रमितों की संख्या……
बिलासपुर-03
रायपुर-06
दुर्ग-03
रायगढ़-09
कोरबा-06
मुंगेली-02
जांजगीर-01
गौरेला-01
सुकमा-01
अन्य जिलों में-08
