Nikay chunav result 2021:कांग्रेस की जीत पर बृजमोहन अग्रवाल ने दी प्रतिक्रिया कहा-सत्ता और धनबल के दुरूपयोग से मिली कांग्रेस को जीत

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग कर परिणाम को प्रभावित किया है। भिलाई नगर रिसाली चरौदा बिरगांव आदि जगहों पर हमने देखा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और और नेताओं ने किस तरह से लोगों को डरा-धमकाकर अपनी ओर करने की कोशिश करते रहे। पुलिस प्रशासन निर्वाचन अधिकारियों से भी इसकी शिकायत हुई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। असल में यह कांग्रेस सरकार के धन बल और सत्ता की जीत है।लोकतंत्र को कलंकित करने वाली ऐसी जीत का कोई अर्थ नहीं है। महापौर का प्रत्यक्ष चुनाव भाजपा सरकार में होता था जिसे अप्रत्यक्ष कर जनता के एक वोट का अधिकार इस कांग्रेस सरकार ने छीन लिया है। अगर सरकार सीधा चुनाव करवाती तो परिणाम कुछ और ही होते हैं।

फ़ाइल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *