नगरीय निकाय चुनाव: बीजेपी नेताओं ने सरकार और प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा- चुनाव में मुख्यमंत्री के इशारे पर काम कर रहे थे कलेक्टर….

दुर्ग: जिले के चारों निकायों के परिणाम घोषित हो चुके है। जिसमे तीन निकाय रिसाली भिलाई नगर और भिलाई-चरोदा नगर पालिका में कांग्रेस को बहुमत मिला है।वही जामुल नगर पालिका में बीजेपी ने बाजी मारी है। इसी बीच बीजेपी नेताओं ने प्रेसवार्ता आयोजित कर चुनाव पद्धति और मतगणना पर सवाल खड़े कर दिए है। बीजेपी द्वारा शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दुर्ग सांसद विजय वघेल पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, वैशाली नगर विधायक विद्यारत्न भसीन सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

प्रेसवार्ता के दौरान

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा की सबसे बड़ा गुंडा तो खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है। जो अपनी खामियों को छुपाने के लिए चुनाव में भरपूर प्रयास किया है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस ने अपने हारने वाले प्रत्याशीयों को बड़े चालाकी से जिताया है। सांसद ने वार्ड 56 का जिक्र करते हुए कहा वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी जे ललिता अंत तक कांग्रेस प्रत्याशी से जीत रही थी लेकिन अचानक ही कांग्रेस प्रत्यासी साधना सिंह की जीत हो जाना बहूत से सवालों को जन्म दे रहा है। उसी प्रकार वार्ड 64 से भाजपा प्रत्याशी उपासना साहू जीत रही थी लेकिन तभी कोंग्रेसीयों द्वारा खेल करते हुए दो बार रिकाउंटिंग कराकर नतीजों को कोंग्रेसीयों ने अपने पक्ष में कर लिया। विजय बघेल ने आगे कहते हुए कहा की रिटर्निंग अधिकारीयों द्वारा पक्षपात करते हुए बीजेपी प्रत्याशीयों से बेईमानी के गई, बीजेपी प्रत्याशीयों के कहने के बाद भी रिकाउंटिंग नहीं कराई गई और कोंग्रेसी प्रत्याशीयों को विजेता घोषित कर दिया गया।

वार्ता के दौरान मौजूद पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा की इस चुनाव में कांग्रेस ने नग्नता की का प्रदर्शन किया है। यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित था इसके बाद भी कांग्रेस के कई लोग मतगणना स्थल पर मोबाइल के साथ दिखेंगे शिकायत के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया वहीं चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में रखा जबकि कांग्रेस के प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम अवैध शराब बनवाई गई इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पूर्व मंत्री पांडे ने आगे कहते हुए कहा कि मतगणना के शुरुआती दौर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लगभग 44 वार्डो में आगे चल रहे थे इसकी जानकारी होने के बाद कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए खेल करना शुरू कर दिया। मतगणना पूरी होते ही कांग्रेस पार्टी बहुमत तक पहुंच गई। सरकार द्वारा मतगणना को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है। कलेक्टर सरकार के इशारे पर काम कर रहे है।उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर यह ना भूले की ये 3 साल के मुख्यमंत्री हैं,आपको आगे बहूत लम्बा काम करना है।

बीजेपी द्वारा लगाए गए 6 गंभीर आरोप

1• चुनाव की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वह बूथ एजेंट के घरों में पुलिस को भेजकर भय और आतंक का वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया गया जिससे उनके परिवारजनों में डर का वातावरण निर्मित हो गया।

2• स्ट्रांग रूम में जहां मत पेटियां रखी गई थी वहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होती है लेकिन भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव द्वारा कुछ कांग्रेसी प्रत्याशियों को लेकर वहां का दौरा किया गया जो आदर्श आचार संहिता के वरुद्ध है।

3• सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर जाने से रोका गया इसके विपरीत कांग्रेसी एवं एनएसयूआई के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। चुनाव नियमों के अनुसार प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर जाने का अधिकार है लेकिन केवल बीजेपी के प्रत्याशियों को वहां जाने से रोकना संदेह की स्थिति को निर्मित करता है।

4• मतगणना के हर चरण पूरा होने पर उस चरण का प्रमाण पत्र सभी प्रत्याशियों को देना अनिवार्य है जो कि कल मतगणना स्थल पर कई वार्डो के प्रत्याशियों को नहीं दिया गया। जिससे प्रतीत होता है कि सरकार और प्रशासन जनादेश को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है।

5• कई प्रत्याशियों को जीत की घोषणा होने के बाद भी उनका प्रमाण पत्र देने में विलंब किया जा रहा था, जो सरकार दिन गलत मंशा को दर्शाता है।

6• सभी मत बेटियों से बिना मुहर लगे मतपत्र बड़ी संख्या में प्राप्त हुए जिनका गलत इस्तेमाल करके चुनाव परिमाण को प्रभावित करने का प्रयास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *