दुर्ग सेन्ट्रल जेल के बाहर प्रदर्शन,आरोप जेल के अंदर धार्मिक ग्रंथ का किया गया अपमान
दुर्ग: धर्म ग्रंथ के अपमान का आरोप लगाते हुए युवाओं ने आज सेंट्रल जेल दुर्ग के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। युवाओं का आरोप है कि जेल के भीतर धर्म ग्रंथ का अपमान किया जा रहा है।प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जेल अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुस्लिम बंदी ने मुलाकात के दौरान अपनी मां को धर्म ग्रंथ के अपमान की बात बताई, जिसके बाद मामले की सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की गई, सिटी कोतवाली पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है।