भिलाई आईआईटी के 5 छात्र मिले कोरोना संक्रमित
रायपुर: कोरोना की रफ्तार में तेजी से बढ़ने लगी है। आईआईटी भिलाई के 5 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर ने की है।
आईआईटी भिलाई अभी नवा रायपुर के आईआईएस में संचालित है। आईआईटी के डायरेक्टर रजत मुना ने बताया कि अलग-अलग राज्यों से छात्रों की वापसी 20 तारीख से शुरू हो गई थी। छात्रों के आने के बाद उन्हें 5 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था। इसके बाद उनका टेस्ट किया गया टेस्ट में 5 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अलग से क्वारंटाइन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बाद भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
प्रदेश में करोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के 14 जिलों में कुल 140 केस मिले है।
