नशे की चंगुल में फंसकर तबाह हो रही युवा पीढ़ी,नशे का हॉटस्पॉट बनता जा रहा शहर

Ravi Mishra:-दुर्ग: नशे की लत और अपराध का नाता कोई नई बात नहीं है। मगर चिंता की बात यह है कि दुर्ग में कुछ समय से नशे और अपराध की युवाओं पर जकड़ ज्यादा ही कसती जा रही है। ज्यादातर युवक नशे में धुत होकर लूट-छिनैती और चोरी जैसी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है। अपने बच्चों कों लगी इस बुरी लत कों लेकर परिवार चिंतित है।लेकिन सबंधित विभाग नशे की दवाइयों की बिक्री रोकने में नाकाम साबित हो रही है। विभाग की सुस्ती से शहर में धडल्ले से नशे के कारोबारी युवाओं कों नशे की गिरफ्त में धकेल अपना कारोबार कर रहे है।

शहर में हर तरफ फैल रहा नशे का जाल
शहर का कोई भी मोहल्ला नशे की लत से अछूता नहीं रह गया है। हर तरफ नशे की खुलेआम बिक्री हो रही है। जामुल, भिलाई, सुपेला, नेहरूनगर हर जगह नशा करने वालों और नशा बेचने वालों का जाल फैला हुआ है। सैकड़ो नबालिक युवक स्मैक, गांजा सुलेशन, नशीली गोलियों और इंजेक्शन की लत में तबाह हो रहे हैं। ऐसे लोग परिवार के लिए भी बोझ बन चुके है। अगर शहर का यही माहौल रहा तो युवाओं का भविष्य बर्बाद होना तय है।

अपराध की बड़ी वजह बना नशा
नशे की लत में डूब चुके युवा परिवार के कामों में हाथ ना बटाकर सुबह से शाम तक मस्तमौला बन घूमते नजर आते है। घर से नशे के लिए पैसा ना मिलने पर चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगते है।
पिछले दो से तीन सालों में जिले में पुलिस ने बड़ी संख्या में ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है।जिन्होंने नशे और अपने शोख़ पूरी करने के लिए लूट-छिनैती जैसे अपराध करना शुरू कर दिया,यह सामाजिक बुराई थमने के बजाय और बढ़ रही है

फ़ाइल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *