लॉकडाउन के अफवाह के बीच जिले में बढ़ी कालाबजारी खाद्य समाग्री सहित गुटखा,बीड़ी सिगरेट 10%तक हुई महंगी
दुर्ग: जिले में कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए लगाये गए पाबंदियों के बीच लॉक डाउन लगने की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। लॉकडाउन को लेकर अफवाहों का असर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से हुआ। दुकानदारों का कहना है की अफवाह से किराने की वस्तुओं की बिक्री में करीब 10 से 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। खाद्य तेल से लेकर गुटका,बीड़ी, सिगरेट,तम्बाकू और गुड़ाखू,जैसी अन्य समाग्री की काला बजारी शरू हो गई है, इन सभी समाग्रीयों को दुकानों में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। लोगों में भय है कि आने वाले दिनों में जरूरी सामानों की किल्लत होने वाली है। इसलिए वे आवश्यक वस्तुओं को अधिक मात्रा में खरीद कर स्टॉक कर रहे हैं।हालांकि वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है।
अफवाहों का बाजार गर्म
ऐसे ही एक सज्जन ने बताया कि उनके पास कहीं से फोन आया है। इस हप्ते के अंदर लॉक डाउन हो जाएगा। सज्जन ने बताया कि लॉकडाउन पहले ही लग गया रहता लेकिन निगम चुनाव को देखते हुए लॉकडाउन नहीं लगाया गया था।लेकिन अब चुनाव संपन्न हो गया है।अब लॉकडाउन लगाया जाएगा। अफवाहों का बाजार इतना गर्म है कि सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बढ़ना शुरु हो गया है।दुकानदार ग्राहकों से लॉकडाउन लगने की आशंका जता रहे है। जबकी प्रशासनिक स्तर पर ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है। प्रशासन द्वारा सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि सामाजिक दुरी के नियमों का पालन करें, बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले। सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहे। और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।
