जिले में तेज़ी से बढ़ रही झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद
Ravi Mishra:-दुर्ग: स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं करने के कारण जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती का फ़ायदा उठाकर दूसरे राज्यों से आए फर्जी डॉक्टर भी शहर में इलाज करने लगे हैं। लोग डॉक्टरों को दिखाने के बजाय झोलाछाप डॉक्टरों के पास अपना इलाज करा रहे हैं। इलाज करने की एवज में झोलाछाप डॉक्टर शुल्क भी लें रहे है। शहर के हर क्षेत्रों से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत हो चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा करवाई ना के बराबर ही होती है। कई झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा किराये की दुकान लेकर उसमे बेड लगा मरीजों कों भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। और ये झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री डिप्लोमा इलाज कर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है।लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग के अफसर मौन धारण किये हुए है। जिससे इन फर्जी डॉक्टरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
