Breaking: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में हुआ फेरबदल, मंडल सचिव ने जारी किया आदेश…..
रायपुर: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंडल ने बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर कुछ राहत देने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में बच्चों का कोरोना पॉजिटिव मिले जिसके बाद शिक्षा विभाग के हाथ पांव फूल गए, विद्यार्थियों के संक्रमण से बचाव को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का निर्णय भी लिया गया अब इसका असर बोर्ड परीक्षा पर भी दिखने लग रहा है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बाहरी पर्यवेक्षक बुलाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। मंडल सचिव के आदेश के मुताबिक कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शैक्षणिक सस्था अपने स्तर पर ही प्रैक्टिकल परीक्षा करा सकती है।
मंडल के सचिव व्ही.के.गोयल ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रयोगिक परीक्षा के लिए समिति संख्या में ही परीक्षार्थियों को बुलाकर पूरा करना होगा। प्रयोगिक परीक्षा के लिए पहले 31 जनवरी तय किया गया था लेकिन इसमें राहत देते हुए 31 जनवरी के बाद भी सुविधा अनुसार बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल होंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोविड-19 में इजाफे को देखते हुए सभी स्कूलों को आदेश जारी किया है।