भिलाई निगम के 5 जोन में मतदान कल: एमआईसी के गठन होने से पहले जोन अध्यक्ष के चुनाव पर भाजपा पार्षदों ने जताई आपत्ति
हाइलाइट
•भिलाई निगम के 5 जोन में होंगे चुनाव
•भाजपा पार्षदों ने आपत्ति करते हुए सौंपा ज्ञापन
•पार्षदों का कहना है कि- पहले एमआईसी और सलाहकार समिति का गठन करें फिर चुनाव
•अभी भिलाई में मेयर नीरज पाल ने नहीं किया है कि एमआईसी का गठन
-•निगम आयुक्त, कलेक्टर और संभागायुक्त के नाम भाजपा पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
• भिलाई निगम उपायुक्त सुनील अग्रहरि को ज्ञापन सौंपा
विस्तार
भिलाई: भिलाई निगम के 5 जोन में कल 12 जनवरी को जोन अध्यक्षों का चुनाव होना है। जोन अध्यक्ष के चुनाव में पार्षद मतदान करेंगे। भिलाई निगम को कल पांच जोन अध्यक्ष मिल जाएंगे। नेहरू नगर जोन में मतदान नहीं होगा। क्योंकि उस जोन से सभापति गिरवर बंटी साहू आते हैं। कोहका वार्ड से पार्षद बने बंटी साहू जोन-1 नेहरू नगर के पदेन अध्यक्ष होंगे। इस तरह बाकी चार जोन वैशालीनगर, कैंप मदर टेरेसा नगर, खुर्सीपार और टाउनशिप जोन में चुनाव होना है। इस चुनाव पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई है। भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा, दया सिंह, विनोद सिंह, भोजराज समेत अन्य का कहना है कि, कल 10 जनवरी को वार्ड समिति के निर्वाचन संबंधित सूचना सभी पार्षदों को भेजी गई। जिसमें आगामी 12 तारीख को वार्ड समिति के चुनाव की प्रक्रिया होनी है। जो नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 में स्पष्ट है कि सभापति के निर्वाचन के 7 दिवस के अंदर महापौर परिषद का गठन था। उसके पश्चात सलाहकार समिति का गठन किया जाना सुनिचित है। इसके बाद ही वार्ड समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन होना है। किंतु इससे विपरीत जाकर वार्ड समति के अध्यक्ष का चुनाव कराया जाना नियम विरुद्ध है। हमने आपत्ति दर्ज कराई है। हम चाहते हैं कि जोन अध्यक्ष का चुनाव अभी टाला जाए।
