बूस्टर डोज के नाम पर हो रही ठगी,ओटीपी के लिए आपको भी आ सकता है फोन,सावधान रहें सुरक्षित रहें
विस्तार
दुर्ग: करोना के बढ़ते मामले के बीच सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर के लिए बूस्टर डोज का ऐलान किया है। फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज देने की शुरुआत भी हो गई है,लेकिन इसी बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए है। साइबर ठगों ने बूस्टर डोज को नया हथियार बना लिया है। साइबर ठगो द्वारा लोगों को फोन करके बूस्टर डोज के बारे में जानकारी मांगी जा रही है। जानकारी में बूस्टर डोज लगवाने की भी बात कही जाती है, अगर आप बूस्टर लगवाना चाहते हैं तो हम आप मदद कर सकते हैं।आपको बुक करवाना है, तो आप अपनी डिटेल से बता दे जैसे ही आप अपनी डिटेल देते हैं आपको एक ओटीपी प्राप्त होता है अगर आप ओटीपी देते हैं तो आपके साथ बड़ी ठगी हो सकती है। गौर करने वाली बात है कि बूस्टर डोज लगाने के लिए किसी से भी डिटेल नहीं मानी जाती है। अगर आपसे कोई डिटेल्स मांगता है या आपसे बूस्टर के नाम पर ओटीपी मांगता है तो आप सतर्क रहें और ओटीपी किसी से भी शेयर ना करें।