भिलाई: दर्दनाक सड़क हादसे में महिला पत्रकार की मौत
भिलाई: सड़क हादसे में एक महिला पत्रकार की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक महिला मृतक पत्रकार का नाम महीमा शर्मा है, जो रायपुर के तेलीबांधा शताब्दी नगर में किराये की मकान में रहकर Pahuna.in ऑनलाइन वेब मीडिया में पत्रकारिता सम्बन्धित कार्य करती थी।घटना बुधवार शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। महिला पत्रकार अपने स्कूटी से भिलाई स्थित निवास जा रही थी तभी अचानक हाइवे रेस्टोरेंट पावर हॉउस के सामने स्कूटीCG07 DL 7690 अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई, तभी पीछे आ रहे CG 07 CB 0181हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर की चपेट में आने से महिला पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग ने शव कों अपने कब्जे में लेकर मामले छानबीन में जुट गई है।