दुर्ग: रूआबांधा में खूब फल फूल रहा जुए-सट्टे का अवैध कारोबार
दुर्ग: भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रूआबांधा और उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी लंबे समय से जुआ-सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा है। पुलिस कि आँखो में धूल झोककर अवैध कारोबारी अवैध कारोबार को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र में खुलेआम यह अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है।
भिलाई नगर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ गई है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रूआबांधा और उसके आसपास के क्षेत्रों में करीब एक माह से जुआ और सट्टा चल रहा है। पुलिस द्वारा एक-दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती है, लेकिन रूआबांधा में इस खानापूर्ति का कुछ खास असर दिखाई नहीं देता है। और इसी कारण जुए के अड्डे व सट्टे के खाईवालों के हौसले बुलंद है वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रूआबांधा मार्केट में अमन सरदार छोटू, निकेश, संजू, नाम के युवक इस कारोबार को संचालित कर रहे है? ऐसे में क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना कि किसके संरक्षण में अवैध रूप से सट्टे का संचालन हो रहा है। जिससे युवा वर्ग के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।
