26 जनवरी के लिए दुर्ग में सुरक्षा इंतजाम तेज़, होटल लॉज ढाबा बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन की जा रही सघन चेकिंग,300 जवान तैनात

दुर्ग: 26 जनवरी कों लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।जिले के 13 से अधिक प्वाइंट पर नाकेबंदी एवं फिक्स पॉइंट लगाया गया। फिक्स एवं नाकेबंदी पॉइंट्स में 300 से अधिक पुलिस जवानों के द्वारा चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। नाकाबंदी पॉइंट पुलगांव, बाफना टोल प्लाजा मोहन नगर, पटेल चौक दुर्ग, वाई शेप ब्रिज, धमधा नाका मोहन नगर, नेवई थाना के सामने, सेक्टर 6 पुलिस पेट्रोल पंप के सामने, मुर्गा चौक थाना भट्टी, सूर्या मॉल के सामने सुपेला, गुरुद्वारा चौक नेहरू नगर, छावनी सीएसपी कार्यालय के सामने, बोगदा पुलिया जामुल थाना एवं कुम्हारी टोल प्लाजा है।

26 जनवरी को दृष्टिगत रखते हुए अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने दुर्ग-भिलाई के विभिन्न स्थानों पर फिक्स पॉइंट पर कर्मचारी लगाए गए हैं।इसी प्रकार महत्वपूर्ण मार्गों पर नाकाबंदी पॉइंट्स पर आने-जाने वाले दुपहिया/चार पहिया वाहनों की सूक्ष्मता से चेकिंग एवं संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

99 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया एवं चेकिंग के दौरान विशेष रूप से 08 मॉडिफाइड साइलेंसर बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। क्षेत्र के होटल, लॉज, ढाबा, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में संदिग्धों की लगातार चेकिंग की जा रही है, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की गतिविधियों पर निगाह रख कर कार्रवाई की जा रही है।

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में तलाशी अभियान चला कर बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर सूक्ष्मता से तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ ही उनके सभी सामान को भी चेक किया गया। सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे।

इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार सहित जिला दुर्ग के सभी सीएसपी, एसडीओपी, डीएसपी भी अभियान में शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *