एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला करने वाला फरार पुजारी गिरफ्तार
भिलाई: पुरानी भिलाई 3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में उस वक़्त सनसनी फैल गई ज़ब एक परिवार ने एक पुजारी को घर में पूजा करने बुलाया, लेकिन पुजारी ने पूजा करने से पहले परिवार के सदस्यों विष्णु साहू, निर्मला, जितेश, सुमन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया वारदात के बाद पुजारी फरार चल रहा था। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात कि सुचना मिलने पर मोके कर पहुंची पुलिस ने फरार चल रहे पुजारी कि पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।