सिसकोल कंपनी में हुए 5 टन लोहा चोरी मामले में कंपनी के DGM को बचाने और गरीब हाइड्रा ड्राइवर को फंसाकर मामले कों रफ़ा दफ़ा करने में लगी पुलिस?
भिलाई: जामुल थाना अंतर्गत आने वाले राजीव नगर स्तिथ सिसकोल कंपनी में 5 टन लोहा चोरी होने की शिकायत कंपनी के DGM ने पुलिस से की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपियों कों पूछताछ के लिए थाने लें आई। लेकिन अब पुलिस पर ही कंपनी में कार्यरत आरोपी हाइड्रा ड्राइवर संतोष गुप्ता के परिजनों ने गंभीर आरोप लगा दिए है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की संतोष गुप्ता कों लोहा चोरी के मामले में कंपनी के डीजीएम द्वारा फसाने की तैयारी चल रही है। जिसमे जामुल पुलिस कंपनी संचालक के आवेदन पर शंकर नगर छावनी में रहने वाले संतोष गुप्ता को जामुल पुलिस ने उसके घर से पूछताछ के नाम पर थाने ले आई, परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की युवक संतोष गुप्ता कों पुलिस ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए पूछताछ किया है।जब परिजन थाना पहुंचे तो युवक ने अपने उपर हुई आप बीती अपने परिजनों कों बताते हुए कहा मुझे जबरन चोरी के मामले में फसाया जा रहा है। और पुलिस द्वारा मुझे जमकर प्रताड़ित करते हुए मुझे जबरन गुनाह कबूल करने दवाव डाला जा रहा है।
वही कंपनी के DGM अनिल मिश्रा वह सूरज जेना के अंदर हाइड्रा चालक का काम करता हु जिसमे मुझे सुपरवायजर वह DGM के कहे अनुसार लोहे की प्लेट सहित अन्य भरी लोहे को लोडिंग करना होता है वही कोई भी गाड़ी कंपनी गेट से बिना चेक बिल के बाहर नहीं जाती है, जब तक डीजीएम या सुपरवाइजर लोड गाड़ी को निकलने का परमिशन न दे । लेकिन कंपनी मालिक के आवेदन पर सही कार्यवाही ना करते हुए कंपनी के DGM वह सुपरवायजार को बचाने पुलिस उल्टा मेरे ऊपर चोरी का इल्जाम लगा कर जिम्मेदार अधिकारी को बचाने में लगी हुई है ।
पुलिस पर परिजनों ने लगाए अभद्रता करने का आरोप
परिजनों ने सही ढंग से जांच करने और कंपनी के DGM और सुपर वायजर से कड़ाई से पूछताछ करने वह कंपनी के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए थाने में आवेदन देना चाहा तो जांच अधिकारी ने आवेदन लेने से मना करते हुए महिलाओ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली देने लगे पुलिस की इस कार्यप्रणाली से परिजन सहमे हुए और उन्हें ये डर सता रहा है की कही जामुल थाना के जांच विवेचना अधिकारी झूठा प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को बचाने बेगुनाह को आरोपी न बना दे।
