जामुल: 7 पेटी गोवा शराब के साथ एक गिरफ्तार
भिलाई: जामुल पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर एसीसी स्तिथ गोबदा पुलिया से एक आरोपी को चार पहिया वाहन बालोरो में अवैध शराब परिवहन करते हुए 7 पेटी गोवा शराब के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी ओमप्रकाश साहू उम्र 40 शंकर नगर छावनी का रहने वाला है। जामुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
