कबाड़ियों पर लगाम नहीं लगने से बढ़ी जामुल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं, घासीदास नगर में सुखचंद तो जामुल में पाल कबाड़ी संक्रिय…..

भिलाई: जामुल में इन दिनों अवैध कबाड़ी का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसकी रोकथाम नहीं होने से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जामुल के औद्योगिक क्षेत्रों में आए दिन कंपनियों में चोरी की घटना सामने आ रही है। चोरी का माल बड़े पैमाने पर कबाड़ में खापया जा रहा है।लेकिन इन कबाड़ियों पर जिम्मेदार अधिकारीयों की नजर ही नहीं पड़ती। बताया जाता है कि कबाड़ियों के मधुर संबंध जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों से है जिसकी वजह से इन कबाड़ियों पर सिर्फ कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। जामुल में पाल कबाड़ी के नाम से मशहूर कबाड़ी का धंधा इस समय पूरे जोरो से चल रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पाल कबाड़ी जामुल के क्षेत्रों में बड़े पैमाने में संक्रिय है, इसके द्वारा खुलेआम अवैध तरिके से कबाड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिस की रोकथाम नहीं होने से आसपास में चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। घासीदास नगर में सुखचंद तो वही जामुल एसीसी फैक्ट्री के पास पाल कबाड़ी बड़े स्तर पर सक्रिय है। इन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही बढ़ती चोरी की घटनाओ कों देखते हुए क्षेत्र वासियों का कहना है कि क्षेत्र में संचालित कबाड़ियों के कारोबार को पूर्ण रूप से बंद कर संचालकों पर सख्ती से कानूनी कार्रवाई किया जाए ताकि कबाड़ की आड़ में चल रही चोरी की घटनाओं पर भी रोक लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *