भिलाई ब्रेकिंग:दर्दनाक सड़क हादसे में श्रमिक मजदूर की मौत…
भिलाई: दर्दनाक सड़क हादसे में एक श्रमिक मजदूर की मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शाम 5 बजे हॉउसिंग बोर्ड निवासी पति पत्नी पावर हॉउस मार्केट से बाजार कर स्कूटी से अपने घर के तरफ जा ही रहे थे की तभी पीछे से आ रही 12 चक्का ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में लें लिया सड़क हादसा इतना दर्दनाक था जिसमे दिवाकर सहारे उम्र 52 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वही उनकी पत्नी पंचफुला सहारे उम्र 47 वर्ष कों गंभीर अवस्था में सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक दिवाकर सहारे सिम्पलेक्स इंजिनियरिंग में ऑपरेटर का कार्य करते थे।सूचना पाकर मौके पर पहुंची जामुल पुलिस ने शव कों अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।