सूने मकान पर हाथ साफ करने वाले चोरों के गिरोह पर जामुल पुलिस ने कसा शिकंजा: गिरोह के 4 शातिर चोर लाखो के समान के साथ गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्टर भिलाई: सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोरों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जामुल पुलिस ने गिरोह के 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए के सामान भी बरामद किया हैं। जानकारी देते हुए एएसपी संजय संजय ध्रुव ने बताया कि 7 मार्च को नाकापारा जामुल में चोरी की घटनाहुई थी।
शिकायत मिलने के बाद जामुल पुलिस चोरों को पकड़ने में जुट गई,तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना पाकर कैंप-1 गुपचुप मोहल्ला पटेल डेरी के पीछे पहुंची जामुल पुलिस ने सुनील कुमार गुप्ता उम्र 20 वर्ष, अंगद कुमार वर्मा उर्फ विकास 19 वर्ष, राहुल मसीह 20 वर्ष, परमजीत सिंह खोसा 19 वर्ष को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवकों से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि उनके द्वारा जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विश्वकर्मा चौक, नाका पारा जामुल, जय अंबे शोरूम के पीछे, जामुल दुर्गा मंदिर, भिलाई कॉलेज के पास, बिजली नगर छावनी, हाउसिंग बोर्ड बत्तीस एकड़, क्रिकेट ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड के पास सोने और चांदी के जेवरात, एलइडी टीवी, रॉयल इनफील्ड बुलेट चोरी करना स्वीकार किया है उक्त चोरी अलग-अलग जगहों से किया गया।
उक्त कार्रवाई में जामुल थाना प्रभारी गौरव पांडे, नरहर सिंह, अजय सिंह, बालेंद्र द्विवेदी, अरविंद यादव, आर महेश बंछोर, जुगलकिशोर देवांगन की अहम भूमिका रही।
