बीजेपी पार्षद पीयूष मिश्रा ने निगम गेट के बाहर कचरा फेंक किया विरोध प्रदर्शन,कहा- साफ सफाई के नाम पर हो रही कमीशन खोरी

पियूष मिश्रा द्वारा भिलाई नगर विधायक और उनके भाई पर भी कई गंभीर आरोप लगाया गया है।

विस्तार
भिलाई: बीजेपी पार्षद पियूष मिश्रा ने विधायक और उनके भाई पर बहूत गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की विधायक और उनके भाई के इशारे पर नगर निगन भिलाई के विभिन्न वार्डों में साफ सफाई तथा अन्य कार्यो में भेद भाव किया जा रहा है तथा साफ सफाई कार्य को भाजपा पार्षदों के वार्ड में प्रभावित किया जा रहा है। वहा के सुपरवाइजर को ये कहा जा रहा है की इन वार्डो में सफाई कार्य नहीं होना चाहिए यदि कर्मचारी पार्षद की शिकायत पर कार्य करता है तो उसे स्थान्तरित या काम से निकाल दिया जा रहा है। भिलाई विधायक के बड़े भाई के खरीदे गए प्लाट पर सफाई कर्मचारियों को लगाया जा रहा है उनके निवास पर तथा विधायक के सेक्टर-5 निवास पर सभी कर्मचारी लगा दिये जा रहे है इसके आलावा निगम के स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर जोन के स्वछता निरीक्षक के हाथो मे कुछ नहीं है इनका कोई सफाई कर्मचारी भी नही सुन रहा है पूरा सफाई अमला प्राइवेट कार्य की तरह कार्य कर रहा है कर्मचारियों को धीरे धीरे कम कर उसका पैसा कमिशन के रूप मे बंदरबाट किया जा रहा है। सफाई कार्य में उपयोग हो रहे रिक्शा व गाड़िया जर्जर है जिससे सफाई कार्य संभव नहीं है।

पियूष ने आगे बताते हुए कहा जिस एजेंसी के खिलाफ सामान्य सभा में जांच का आदेश हुआ था उसी एजेंसी से सफाई का काम कमिशन खोरी के लिए कराया जा रहा है खुद सफाई कार्य का टेंडर लेकर कार्य कर रहे है इसलिए किसी अधिकारी की हिम्मत नही है की एजेंसी के खिलाफ कम्प्लेन कर सके।अगर जल्द से जल्द व्यवस्था को सुधारने का कार्य नहीं किया गया तो भाजपा पार्षदों द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय के समकक्ष भाजपाई पार्षदों ने सफाई रिक्शा से कूड़ा करकट निकालकर प्रवेश द्वार के समकक्ष ही बिखरा दिया। वार्ड क्रमांक 38 से भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा, वार्ड 53 से शकुंतला साहू,58 से ईश्वरी नेताम, और वार्ड 25 से नोहर वर्मा ने बताया की सफाई एजेंसी के नाम पर जमकर कमीशन खोरी की जा रही है, जिसमे विधायक भी शामिल है। बीजेपी के पार्षदों ने भिलाई नगर विधायक और स्वच्छता अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और भिलाई नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है।

वर्जन नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे
आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा की इस तरह का भेदभाव पूर्ण कोई भी कार्य नहीं हो रहा है।सभी वार्डों में समान रूप से साफ सफाई का कार्य बेहतर तरीके से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *