सुपेला संडे बाजार: यूपी और एमपी के बाद छत्तीसगढ़ मे भी शुरू हुआ बुलडोजर चलाने का दौर,जानिए पुरा माजरा
भिलाई: यूपी और एमपी में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन द्वारा बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बुलडोजर से कार्रवाई की चर्चा आजकल हर जगह सुर्खियों में बनी हुई है।इसी प्रकार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले अंतर्गत आने वाले सुपेला मे संडे मार्केट लगाने के नाम पर रोड को पूरी तरह से अपने कब्जे मे लेकर दुकान लगाने वाले अवैध अतिक्रमणकारियो पर शासन प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है।
बता दे की सुपेला चौक से राजेंद्र प्रसाद चौक(गदा चौक )तक संडे मार्केट के नाम पर अवैध अतिक्रमणकारियो ने अपना कब्जा कर रखा था। जिससे आम लोगों को आने जाने मे काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता था।जिसको देखते हुए निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ सुबह 4 बजे से ही निकल कर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने का कार्य कर रही है।
वर्जन भिलाई नगर निगम उपायुक्त सुनील अग्रहरि
उपायुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि बार-बार मिल रही शिकायतों पर नगर निगम और चेंबर ऑफ कॉमर्स की सयुंक्त बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। जिसमे 100 से 150 दुकानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. आगे भी शिकायत मिलने पर अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।