अवैध अतिक्रमण: सुपेला संडे बाजार के बाद वैशाली निगम क्षेत्र में चला निगम का बुलडोजर
भिलाई: नगर निगम क्षेत्र में एक बार फिर भिलाई निगम का बुलडोजर निकला। सार्वजनिक स्थान पर अवैध कब्जा, अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई। मामला वैशाली नगर से जुड़ा हुआ है। हाउसिंग बोर्ड स्टेट बैंक के पास निगम ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है। इसी प्रकार विश्व बैंक कॉलोनी कुरूद में जगदीश सिंह द्वारा अवैध बाउंड्री वॉल का निर्माण कर लिया गया था जिसे निगम की जेसीबी ने ध्वस्त किया। सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर के समीप संजय सोनी के द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए निर्माण कर लिया गया था इस स्थल पर सड़क बाधा भी निर्माण की वजह से हो रहा था जिसे निगम ने हटाया और रास्ता खाली करवाया।
वही भगवा चौक कुरूद के पास सद्दाम हुसैन के द्वारा अवैध रूप से लगाई गई मछली की दुकान को हटाकर बनाए गए चबूतरा को ध्वस्त किया गया। वैशाली नगर क्षेत्र के तीन स्थानों पर टीम ने कार्यवाही की है इससे पहले 200 से अधिक स्थानों पर वैशाली नगर क्षेत्र में कार्यवाही की गई थी।