महादेव बुक आईडी में देशभर के 35 लाख से ज्यादा यूजर्स, भिलाई के 3 युवक बने 5राज्यों में सट्टा किंग,भिलाई के 350 युवकों का नाम आया सामने

विस्तार

रविकांत मिश्रा
दुर्ग
: मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को ऑनलाइन सट्टा का भंडाफोड़ होने के बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। हो रहे खुलासे में पता है कि महादेव बुक आईडी में भिलाई के ऑनलाइन सट्टा किंग सौरभ और रवि के पाकिस्तानी कनेक्शन भी खुलकर सामने आ रहा है।इसमें आकाशगंगा सुपेला के एक सर्राफा कारोबारी का भी नाम सामने आ रहा है कारोबारी द्वारा सट्टे के पैसे को हवाला के जरिए हेर फ़ेर किया जा रहा है। बताया जा रहा है की पाकिस्तानियों के जरिए तीनो सट्टा किंग सौरभ, राज और रोहित ने विदेश मे अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। और दुबई से ही अपना पुरा नेटवर्क संचालित कर रहे है। इनका मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्यों मे इनका नेटवर्क बहूत तेज़ी से फ़ैल रहा है।जिसमे महादेव आईडी के 35 लाख से भी ज्यादा यूजर एक्टिव है।

पुलिस के मुताबिक पैसा गोल्ड मे तब्दील होकर कोलकाता के रास्ते भारत तक पहुंचाया जा रहा है। नेटवर्क का पूरा पैसा कमीशन पर उद्योगपतियों के खाते में जमा किया जाता है इसके लिए उद्योगपतियों को 10 से प्रतिशत तक का कमीशन भी मिलता है। इसका खुलासा उज्जैन मे दर्ज मामले की जांच के बाद सामने आया है कारोबार का पैसा इंदौर के दो बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था पुलिस के जांच में जितने भी बैंक अकाउंट नंबर सामने आए उनके सभी खाता मालिकों को नोटिस जारी किया है। भिलाई में सौरव, राज और रोहित तिर्की से जुड़े कुछ लोग सट्टे के पैसे से जगदलपुर और यूपी में जमीन खरीदने और पेट्रोल पंप खोलने में निवेश कर रहे हैं।इधर पूरे मामले दुर्ग पुलिस भी पैनी नजर बनाये हुए है और मौका मिलते कार्रवाई भी कर रही है।

भिलाई के सैकड़ो युवकों का नाम आया सामने

पुलिस के मुताबिक वैशाली नगर निवासी विशाल,हर्षित स्मृति नगर निवासी अभिषेक,दुर्ग मे बच्चा के नाम से मशहूर युवक,मनोज उर्फ मलिक अजय,राजा,गोपाल,राहुल और धर्मेंद्र उर्फ गोरे कैलाश नगर का सुनील शामिल है जिसमे हाउसिंग बोर्ड और घासीदास नगर के भी कुछ युवकों के नाम सामने आए है पुलिस इनलोगो की जांच कर रही है। जल्द ही इनके भी नाम का खुलासा कर दिया जायेगा।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 350 युवक जुनवानी,कैप और जामुल के क्षेत्र के हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा इनपर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।जल्द ही मामले मे कुछ बड़े खुलासे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *