नशीली दवाओं का गोरखधंधा जामुल से प्रतिबंधित दवाएं जप्त, पुलिस और औषधि प्रशासन की सयुंक्त टीम मेडिकल स्टोर्स मे डाल रही दबिश

क्राइम रिपोर्टर
भिलाई/दुर्ग जिले मे इन दिनों प्रतिबंधित नशीली दवाओं का गोरख धंधा खूब फल-फूल रहा है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के साथ पुलिस की संयुक्त टीम संवेदनशील जगहों पर दबिश दे रही है। इसके बावजूद नशीली दवाओं के इस कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। बता दे की पिछले 20 दिनों मे चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 84,637 से ज्यादा नशे की गोलियां जब्त की गई है। सोमवार को जामुल थाना अंतर्गत बोगदा पुलिया के पास से अल्फाजोलम और डीटीक्लोमिन नामक नशीली दवा बेचने के फिराक में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के कब्जे से कुल 2,012 गोलियां बरामद की गई है। पुलिस ने सबसे वही कार्रवाई पिछले महीने 15 मार्च को की थी। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर संचालक समेत कुल 5 आरोपी गिरफ्तार हुए थे। इन आरोपियों के कब्जे से 67056 नशे की गोलिया जप्त की गई थी

लगातार पुलिस और औषधि प्रशासन की टीम मेडिकल स्टोर में दे रहे दबिश

नशीली दवाओं के बढ़ते कारोबार को देखते हुए पुलिस और औषधि प्रशासन की जांच जारी है पिछले दिनों औषधि प्रशासन में वीआर साहू के निर्देश पर पावर हाउस स्थित श्रीराम फार्मा में जांच की हालांकि मौके पर कोई अनियमितता नहीं मिली। इसके अलावा आसपास के कई मेडिकल स्टोर में जांच की गई नेवई और खुर्सीपार पुलिस द्वारा कई मेडिकल संचालकों को हिरासत में भी लिया गया। सुपेला थाना क्षेत्र में भी लगातार कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *