महादेव बुक:ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लोगों में बढ़ी घबराहट,मीडिया को कानूनी कार्रवाई का दिखा रहे डर
भिलाई: ऑनलाइन सट्टा के कारोबार से जुड़े लोग दहशत में आ गए हैं। महादेव बुक आईडी के बारे में उससे जुड़े सटोरी और खाईवालों का नाम पुलिस के माध्यम से मीडिया लगातार उजागर कर रही है। पुलिस जांच में जिस सौरभ चंद्राकर का नाम सामने आया है। अब वह मीडिया की आवाज दबाने में जुट गया है। उनकी आवाज दबाने के लिए पैसे का प्रलोभन देने की बात सामने आई। जब इससे बात नहीं बनी अब कानूनी पेचीदगियों का हवाला देकर मीडिया संस्थानों को नोटिस और कर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया गया है।
देश के कई राज्यों से संचालित ऑनलाइन सट्टा के एप का संचालन किया जा रहा है। इसकी आधारशिला रखने वाले प्रमुख का ताल्लुक ट्विनसिटी से है। इसके चलते पुलिस इस कारोबार से जुड़े लोगों को खोजने में जुट गई है। अब महादेव से लोगों पर पुलिस दो दफा कार्रवाई कर चुकी है। हाल में जामुल पुलिस ने एक मास्टर माइंड का दुबई में बैठकर सहयोग करने वाले आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने इसी बीच सौरभ चंद्राकर ने अपने को पाक साबित करने के लिए मीडिया संस्थानों को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। इसमें सौरभ ने वकील के माध्यम से कहा कि उसके विरोधियों के कहने पर उसके खिलाफ खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। साथ ही उसने सट्टे के कारोबार में नहीं शामिल होने का दावा किया है।
खबरें छापकर पुलिस पर कार्रवाई का दबाब बनाने का आरोप
तमाम मीडिया संस्थानों को भेजे नोटिस में कहा कि सौरभ चंद्राकर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि भविष्य में उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी तो उसके लिए जिम्मेदारी मीडिया समूह ही होंगे। साथ ही मीडिया संस्थानों से सौरभ के कारोबार से जुड़े होने के सबूत मांगे गए हैं। इसके अलावा खंडन की अपील की गई है।