भिलाई ब्रेकिंग:आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाला आरोपित अभिषेक गौर नागपुर से गिरफ्तार
भिलाई: आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाला फरार आरोपित अभिषेक गौर को दुर्ग पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित अभिषेक गौर के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल,सिम कार्ड, और लैपटॉप बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक स्मृति नगर चौकी के निर्भय यादव नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। निर्भय यादव ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें दिलेश्वर देशमुख, अभिषेक गौर और अन्य द्वारा प्रताड़ित करने से आत्महत्या करना उल्लेखित था। स्मृति नगर पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धारा 306,34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी।
मामले की जांच के लिए एसएसपी दुर्ग बद्रीनारायण मीणा ने विशेष टीम गठित की थी। गठित टीम द्वारा मामले के सभी पहलुओं की जांच करते हुए आरोपित अभिषेक गौर के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही थी जो कि घटना के बाद से फरार हो गया था एसएसपी दुर्ग ने उसकी गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था।
बता दे कि फरार चल रहे आरोपी अभिषेक गौर की पुलिस जांच में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में आईडी बेचने और सट्टा खिलाने में संलिप्त होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली थी। फरार चल रहे आरोपी अभिषेक गौर की तकनीकी विश्लेषण के दौरान नागपुर में होने की पुष्टि हुई थी। सूचना मिलते ही साइबर सेल प्रभारी गौरव तिवारी के नेतृत्व में टीम नागपुर रवाना हुई। टीम द्वारा नागपुर पहुंचकर एमबी टाउन सद्भावना नगर में संभावित पते पर घेराबंदी कर रेड किया गया। जहां आरोपित अभिषेक गौर उपस्थित मिला मकान की तलाशी लेने पर अभिषेक गौर के कब्जे से दर्जनों मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक,चेक बुक, सिम कार्ड, लैपटॉप,बरामद किया गया। जिससे अभिषेक गौर के रेड्डीअन्ना आईडी के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा में संलिप्त होने की पुख्ता जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपित अभिषेक गौर से अन्य आरोपितों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्राप्त बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन की जानकारी बैंकों से प्राप्त की जा रही है तथा गौर के कब्जे से प्राप्त सिम कार्ड की भी जांच पड़ताल की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल टीम से सउनि बहादुर सउनि शमित मिश्रा , आरक्षक शहबाज , उपेन्द्र यादव , चित्रसेन साहू , पंकज चतुर्वेदी , विक्रान्त यदु एवं चौकी स्मृति नगर से उप निरिक्षक युवराज देशमुख चौकी प्रभारी स्मृति नगर , उपनिरीक्षक बलदाऊ चन्द्राकर की भूमिका सराहनीय रही
